Feb 7, 2024, 03:01 PM IST

इस फिजियोथैरेपिस्ट ने बनाईं 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में, हर फिल्म के लिए हुआ ट्रोल

Utkarsha Srivastava

फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर फिल्ममेकर ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक धमाकेदार फिल्में बना चुके हैं. फिल्में भी ऐसी जिन्हें लेकर चारों तरफ चर्चाएं हुईं.

दिलचस्प बात ये भी है कि ये फिल्ममेकर अपनी हर फिल्म के लिए ट्रोल हुआ है. परेशान होकर फिल्ममेकर मे इंटरव्यू भी दिया लेकिन इस पर भी ट्रोल हो गया.

ये फिल्ममेकर फिल्मों में आने से पहले फिजियोथैरेपिस्ट रह चुका है और फिल्मों के लिए उन्होंने ये प्रोफेशन छोड़ दिया था.

ये फिल्ममेकर और कोई नहीं बल्कि संदीप वांगा रेड्डी हैं, जिन्होंने अभी तक सिर्फ 3 फिल्में दी हैं और तीनों की तीनों विवाद का कारण बनी हैं.

संदीप वांगा रेड्डी के बारे में ये बात लोग कम ही जानते होंगे कि उन्होंने फिजियोथैरेपी में डिग्री हासिल की है और इसे प्रैक्टिस भी किया है लेकिन इस पर फिल्ममेकिंग का शौक हावी हो गया.

संदीप ने 2017 में आई फिल्म अर्जुन रेड्डी के जरिए डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. ये फिल्म एक सिरफिरे लड़के की लव स्टोरी थी. इस फिल्म के बाद संदीप की मेकिंग तो तारीफें मिली लेकिन उन पर नैतिक सवाल उठे.

इसके बाद उन्होंने 2019 में शाहिद कपूर के साथ 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक 'कबीर सिंह' बनाई और इस फिल्म पर भी बवाल हुआ. फिल्म में हीरो के गलत बर्ताव और महिलाओं के अपमान को ग्लोरिफाई करने का आरोप लगा.

अब 2023 में भी संदीप वांगा रेड्डी ने मूवी 'एनीमल' बनाई है और इस फिल्म पर भी बवाल हुआ. आरोप है कि फिल्म में बेवजह खून खराबे के बहुत सारे सीन दिखाए गए हैं और एक बार फिर से संदीप पर महिलाओं के अपमान को ग्लोरिफाई करने का आरोप लगा.

संदीप अपने एक स्टेटमेंट के लिए ट्रोल हो चुके हैं जिसमें उन्होंने थप्पड़ मारने को प्यार जाहिर करने का तरीका बता दिया था.