Feb 5, 2025, 11:40 AM IST

कौन हैं नीलम उपाध्याय? जो बनेंगी Priyanka Chopra की भाभी

Saubhagya Gupta

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. पहले वो राजामौली की फिल्म की शूटिंग को लेकर चर्चा में थीं और अब वो भाई की शादी में बिजी हो गई हैं.

एक्ट्रेस अपने भाई की शादी की तैयारियां करती दिख रही हैं. उनके साथ बेटी मालती भी भारत आई हैं. 

जी हां, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द शादी करने वाले हैं जिसकी रस्में शुरू हो गई हैं.

नपिछले साल प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ के रोका और सगाई के फंक्शन की कई फोटोज सामने आई थीं.

वहीं लोग जानना चाहते हैं कि प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मंगेत्तर नीलम उपाध्याय आखिर हैं कौन और वो क्या करती हैं.

नीलम उपाध्याय को कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में देखा गया है. 2012 में नीलम ने मिस्टर 7 के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था.

नीलम फिल्म Action 3D, Unnodu Oru Naal, and Om Shanthi Om में नजर आ चुकी हैं.

हालांकि पिछले काफी दिनों से वो एक्टिंग से दूर हो गई हैं पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

जानकारी के मुताबिक, नीलम और सिद्धार्थ की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी.