Dec 6, 2024, 11:30 AM IST

Pushpa 2 ही नहीं, ओपनिंग डे पर इन 10 फिल्मों ने मचाया गदर, किया सबसे ज्यादा कलेक्शन

Jyoti Verma

राम चरण, जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर ने IMDb के मुताबिक, 223.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.  इस तरह से यह पहले दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. 

प्रभास की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, जिसने पहले दिन लगभग 214.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पुष्पा 2 ने रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन 203 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन 182.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

इस लिस्ट में एक बार फिर प्रभास की फिल्म का नाम शामिल है.  उनकी फिल्म सालार पार्ट 1: 2 सीजफायर ने अपने ओपनिंग डे पर 165.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

यश स्टारर केजीएफ 2 भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. पहले दिन इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 162.9 करोड़ रुपये रहा.

जूनियर एनटीआर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म देवारा: पार्ट 1 ने IMDb के अनुसार लगभग 145.2 करोड़ रुपये की कमाई की.

थलपति विजय की फिल्म लियो ने पहले दिन लगभग 142.8 करोड़ रुपये कमाए.

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को भले ही कड़ी आलोचना मिली हो लेकिन इसने पहले दिन लगभग 136.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म जवान भी शामिल है. फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में करीब 129.2 करोड़ रुपये की कमाई की.

लिस्ट में आखिरी नंबर पर साहो है, जिसने पहले दिन 125.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.