Dec 14, 2024, 12:20 AM IST

Raj Kapoor की ये 10 फिल्में हुईं री-रिलीज, मात्र 100 रुपये मे लें मजा

Saubhagya Gupta

ये फिल्म फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर चलेगा जिसमें उनकी 10 फिल्मों को थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया जिसे आप 100 रुपये में देख सकते हैं.

आग साल 1948 में आई थी जिसका निर्देशन और निर्माण भी राज कपूर ने किया. उनके साथ नर्गिस नजर आई थीं.

1949 में आई फिल्म बरसात में फिर से राज कपूर और नर्गिस की कमाल की जोड़ी नजर आई थी.

श्री 420 साल 1955 में आई थी. राज कपूर के साथ नरगिस भी नजर आई थीं.

जागते रहो 1956 की हिंदी /बंगाली फिल्म है. राज कपूर अहम रोल में थे. वहीं इसमें नरगिस का कैमियो है.

जिस देश में गंगा बहती है साल 1960 में आई थी. फिल्म में पद्मिनी , राज कपूर और प्राण अहम रोल में नजर आए.

संगम 1964 में आई थी. इसका निर्देशन राज कपूर ने किया और इसमें उनके साथ वैजयंतीमाला और राजेन्द्र कुमार अहम रोल में हैं.

मेरा नाम जोकर 1970 में आई थी. ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म है जिसका निर्देशन और निर्माण राज कपूर ने किया. इसमें उनके अलावा कई और स्टार्स नजर आए थे.

बॉबी 1973 में आई फिल्म है. ये डिम्पल कपाडिया और राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर की पहली फिल्म है.

राम तेरी गंगा मैली साल 1985 में आई थी. इसका निर्देशन राज कपूर ने किया था और लीड रोल में मन्दाकिनी और उनके बेटे राजीव कपूर हैं. ये राज कपूर की आखिरी फिल्म थी.

आवारा साल 1951 में आई थी. इसका निर्माण और निर्देशन राज कपूर ने किया और उनके साथ नरगिस नजर आईं.