Nov 30, 2023, 02:44 PM IST

साल की इन 5 सबसे बड़ी फिल्मों के आगे क्या होगा Animal का हाल, जानें पहले दिन की कमाई

Utkarsha Srivastava

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. करोड़ में बनी इस फिल्म को रिलीज से पहले अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.

एडवांस बुकिंग के मुताबिक 7 लाख टिकट बुक हो चुके हैं, 20 करोड़ की कमाई पक्की हो चुकी है. पहले दिन फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमा सकती है. ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में 'एनिमल' का मुकाबता साल की 5 बड़ी फिल्मों से होगा.

थालापति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' ने देश में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. इस फिल्म का ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपए था.

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले ही दिन का 65.8 करोड़ रुपए था. फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 129.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

शाहरुख खान की ही एक और बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म 'पठान' बनी है. इस फिल्म ने भारत में 55 करोड़ रुपए कमाए थे और पहले दिन वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 106 करोड़ रुपए था.

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' भी बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपए डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई करोड़ रुपए थी.

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' भी इस लिस्ट में है. इस फिल्म ने 52 करोड़ देश भर से कमाए थे और इसका वर्ल्डवाइड केक्शन 72 करोड़ रुपए था.