Jan 25, 2025, 12:40 PM IST

कौन हैं Naomika Saran? खूबसूरती के आगे कई स्टार किड्स भी हैं फेल

Saubhagya Gupta

स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नानी डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आईं नाओमिका सरन को देखा गया तो हर किसी की निगाहें उनपर टिक गईं.

नाओमिका सरन की खूबसूरती देखकर वहां मौजूद लोग उनसे नजरें नहीं हटा सके. आपको बताते हैं कौन हैं नाओमिका.

नाओमिका, राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं. 

रिंकी खन्नी की बेटी नाओमिका बचपन से ही काफी क्यूट हैं. उनकी क्यूटनेस देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.

नाओमिका की फोटोज से ये साबित होता है कि उन्हें खूबसूरत आंखें विरासत में मिली हैं.

रिंकी खन्ना शादी के बाद लंदन में सेटल हो गई थीं. उनकी बेटी नाओमिका भी वहीं पली बढ़ीं.

नाओमिका अब बड़ी हो चुकी हैं और अब वो लगभग उसी उम्र में पहुंच गई हैं जब डिंपल ने बॉबी में काम किया था.