Jan 9, 2024, 10:01 PM IST

'सालार' से 'द केरल स्टोरी' तक ओटीटी की 8 नई फिल्में, मिलेगा थ्रिलर और रोमांस का मजा

Utkarsha Srivastava

'इको' एक लड़की की कहानी है, जो लंबे वक्त बाद अपने घर लौटती है और नेटिव अमेरिकन जड़ों से जुड़ती है. ये वेब सीरीज 11 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन स्टारर सीरीज 'किलर सूप' 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस में एक साइको किलर कपल की कहानी है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्रिमिनल बन जाते हैं.

टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

'एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन' एक ऐसे लड़के की कहानी है जो बचपन से एक्टर बनने के सपने देखता है. ये फिल्म 12 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.

एपल टीवी प्लस पर 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ये सच्‍ची घटना पर बनी मूवी है जो 20वीं सदी के अंत में ओक्लाहोमा के ओसेज काउंटी में रहने वाले आदिवासियों पर आधारित है.

एनिमेशन सीरीज 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' भगवान हनुमान की गाथा सुनाती है. इसका तीसरा सीजन 12 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है.

प्रभास की फिल्म 'सालार' भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द केरल स्टोरी' भी ओटीटी पर एंट्री करने जा रही है. ये जल्द ही जी5 पर रिलीज होगी.