Dec 1, 2024, 12:03 AM IST

7 जन्म छोड़िए 7 साल भी नहीं चल पाई इन 7 सेलेब्स की शादी

Saubhagya Gupta

मनीषा कोइराला ने नेपाल के बड़े बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी पर 2 साल में ऑफिशियिली तलाक ले लिया.

हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में शादी की थी. 4 साल बाद उनका तलाक हो गया.

2012 में करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफर विंगेट से शादी की. मगर 2 साल बाद साल 2014 में करण और जेनिफर का तलाक हो गया.

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में गोवा में ग्रैंड शादी रचाई थी और दोनों ने चार साल बाद 2021 में तलाक ले लिया.

अनुराग कश्यप और कल्की ने 2015 में तलाक हो गया था. हालांकि दोनों अच्छे दोस्त हैं.

कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने 2010 में शादी की थी, लेकिन 5 साल बाद ही अलग हो गए. इनका तलाक 2020 में हुआ.

दलजीत कौर ने 2022 में निखिल पटेल से शादी की थी पर एक साल बाद ही दोनों ने तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया.