Dec 2, 2024, 12:00 AM IST
ब्याह रचाने में माहिर हैं ये 8 बॉलीवुड सितारे, 2-3 बार कर चुके हैं शादी
Saubhagya Gupta
Vinod Mehra की पहली शादी मीना ब्रोका से हुई थी. इसके बाद उन्होंने बिंदिया गोस्वामी और फिर किरण से तीसरी शादी की थी.
Lucky Ali ने मेघन जेन मैक्लेरी से पहले शादी की थी. उनकी दूसरी पत्नी इनाया हैं और तीसरी वाइफ केट एलिजाबेथ हॉलम हैं.
Kabir Bedi ने एक दो नहीं 4 शादियां की हैं. इस समय उनकी चौथी वाइफ परवीन दुसांझ हैं जो एक्टर से 29 साल छोटी हैं.
Karan Singh Grover ने तीन शादियां की हैं. उनकी तीसरी वाइफ बिपाशा बासु हैं. कपल की एक बेटी है देवी.
Sanjay Dutt ने पहले ऋचा शर्मा के साथ शादी की फिर रिया पिल्लई से और तीसरी बार मान्यता के साथ शादी की.
Kamal Haasan ने पहले वाणी गणपति से और फिर एक्ट्रेस सारिका से शादी की. वो गौतमी तडिमल्ला के साथ रिलेशनशिप में भी थे.
Kishore Kumar ने चार बार शादी की थी. उन्होंने पहले रूमा गुहा ठाकुरता से फिर मधुबाला से, योगिता बाली से और लीना चंदावरकर से शादी की.
Vidhu Vinod Chopra ने तीन बार शादी की थी. उनकी पहली शादी रेनू सलूजा से हुई, दूसरी पत्नी शबनम सुखदेव से और तीसरी अनुपमा चोपड़ा से.
Next:
अपने फेवरेट Bollywood स्टार का ब्लड ग्रुप जानते हैं? 5वें वाले का है सबसे रेयर
Click To More..