Jan 30, 2025, 06:58 PM IST

ऐसी शराब बनाता है ये बॉलीवुड हीरो, कमाई के तोड़ दिए रिकॉर्ड

Kuldeep Panwar

आपने जवानी में एक्टिंग करियर के दौरान करोड़ों रुपये में खेलने वाले बॉलीवुड एक्टर्स के बुढ़ापे में गरीबी से मरने की कहानियां पढ़ी होंगी.

पुराने समय के इन एक्टर्स की कहानियों से सबक लेकर बहुत सारे एक्टर्स ने फिल्मी करियर के साथ कोई न कोई साइड बिजनेस जोड़ रखा है.

शाहरुख खान IPL टीम KKR के मालिक होने के अलावा बॉलीवुड फिल्में बनाने वाला रेड चिली एंटरटेनमेंट नाम के प्रॉडक्शन हाउस चलाते हैं.

इसी तरह अपने जमाने के मशहूर हीरो और विलेन डैनी डेंजोग्पा समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने शराब के बिजनेस में अपना हाथ आजमाया है.

इन एक्टर्स में बॉलीवुड के मिस्टर 'खलनायक' संजय दत्त भी शामिल हैं, जिन्होंने एक साल पहले ही एक मशहूर व्हिस्की ब्रांड लॉन्च किया था.

संजय दत्त के व्हिस्की ब्रॉन्ड ने लॉन्चिंग के बाद तहलका मचा रखा है. द ग्लेनवॉक नाम की इस स्कॉच के चर्चे भारत ही नहीं विदेशों तक हैं.

कार्टेल एंड ब्रदर्स की द ग्लेनवॉक स्कॉच व्हिस्की में संजय दत्त ने भी बड़ा निवेश किया है. पहले ही साल संजू बाबा को मोटी कमाई हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द ग्लेनवॉक स्कॉच का टेस्ट तो लोगों को भा ही रहा है, संजय दत्त का नाम भी लोगों को इसकी तरफ खींच रहा है.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लॉन्चिंग के बाद पहले चार महीने में ही इस स्कॉच व्हिस्की की 1.2 लाख बोतलें पूरे देश में बेची गई हैं.

द ग्लेनवॉक ब्रॉन्ड की कीमत भी ऐसी रखी गई है, जिससे यह हर आदमी की पहुंच में है. इसकी बोतल 1,550 से 1,600 रुपये तक बिक रही है.

ग्लेनवॉक की पहले 4 महीने की बिक्री से करीब 19.20 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसकी ज्यादा दीवानगी मुंबई, पुणे और ठाणे में दिखी है.

कंपनी ने इस बिक्री के आधार पर पहले फाइनेंशियल ईयर में 28 लाख बोतलें बेचने का टारगेट बनाया है, जिससे संजू बाबा को तगड़ी कमाई होगी.