Apr 13, 2025, 05:48 PM IST

Shah Rukh Khan को भी होता है डिप्रेशन, बचने के लिए करते हैं ये काम!

Saubhagya Gupta

शाहरुख खान करीब 33 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. वो हर एक दिल पर राज करते हैं.

हालांकि किंग खान ने भी काफी स्ट्रगल देखा गया. माता पिता को कम उम्र में खोया है. साथ ही डिप्रेशन भी झेला है.

इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख ने कहा था कि 'फिल्में बनाना ही दुख से उबरने का एकमात्र तरीका है.'

एक्टर ने बताया कि उनके पिता के निधन के कुछ सालों बाद उनकी मां भी चल बसीं. इससे वो यतीम हो गए.

एक्टर ने ये भी बताया कि माता पिता के जाने के बाद उनकी बहन मानसिक रूप से टूट गई थीं.

किंग खान ने कहा कि वो भी इससे काफी दुखी थे पर अपने दुख से उबरने के लिए वो फिल्में करते गए हैं.

उन्होंने कहा कि फिल्में बनाना और एक्टिंग एकमात्र ऐसा जरिया है जो उनके दुख को कम करता है.

साथ ही, शाहरुख ने यह भी बताया था कि उनकी जिंदगी में सिर्फ एक ही तकलीफ है उनके मां-बाप का ना होना.