Aug 18, 2023, 11:47 AM IST
शाहरुख खान ने लुटाए 15 करोड़ तो रजनीकांत ने 20 करोड़, फिल्मों के 10 सबसे महंगे गाने
Utkarsha Srivastava
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का गाना 'जिंदा बंदा' एक हजार बैकग्राउंड डांसर्स के साथ फिल्माया गया था. इस गाने के बनाने में 15 करोड़ लगे थे.
अल्लू अर्जुन और समांथा रुख प्रभु स्टारर, 'पुष्पा' का सुपरहिट गाना 'ऊ अंटावा' को बनाने में 5 करोड़ लगे थे.
प्रियंका चोपड़ा का सिजलिंग गाना 'राम चाहे लीला' को 6 करोड़ रुपए के बजट पर तैयार किया गया था.
रजनीकांत और एमी जैक्सन पर फिल्माया गया फिल्म 2.0 का गाना 'यंथारा लोकापु सुंदरिवा' आज तक सबसे महंगा गाना है. इसे बनाने में 20 करोड़ लगे थे.
फिल्म Ra.One के गाने 'छम्मक छल्लो' बनाने में 2.5 करोड़ रुपए लगे थे. इसमें इंटरनेशनल सिंगर एकोन ने आवाज दी थी.
फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'घूमर' को बनाने में 4 करोड़ रुपए लगे थे.
'कलंक' का आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित स्टारर गाना 'घर मोरे परदेसिया' को 7 करोड़ की लागत से बनाया गया था.
फिल्म 'रोबोट' गाना 'किल्लीमंजारो' 4 करोड़ में बनाया गया था, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और रजनीकांत थे.
आमिर खान और कटरीना कैफ स्टारर 'धूम 3' का गाना 'मलंग' बनाने में 5 करोड़ लगे थे.
अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' का गाना 'पार्टी ऑल नाइट' को 6 करोड़ खर्च करते बनाया गया था. इसमें सोनाक्षी सिन्हा दिखी थीं.
Next:
अंबानी परिवार को इन 8 बॉलीवुड सेलेब्स से है खास लगाव, 5वें हैं सबसे स्पेशल
Click To More..