Dec 6, 2024, 04:44 PM IST

2690 करोड़ की बेशुमार दौलत-फैंसी लाइफस्टाइल, Shalini Passi आखिर करती क्या हैं?

Saubhagya Gupta

मशहूर इंटरनेट पर्सनालिटी शालिनी पासी बिग बॉस 18 के घर में वाइडकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर चुकी हैं.

करोड़पति कारोबारी की पत्नी शालिनी पासी आखिर कौन हैं? क्यों वो चर्चा में हैं इसको लेकर लोग जानना चाहते हैं.

दिल्ली की रहने वाली सोशलाइट और कला पारखी शालिनी पासी नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीं.

इस शो में उनके आलीशान घर और लाइफस्टाइल के बारे में दिखाया गया जिसे देख सब हैरान थे.

उनका घर किसी महल से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर भी शालिनी अक्सर अपने घर की फोटो शेयर करती रहती हैं.

शालिनी दिल्ली के कारोबारी संजय पासी की पत्नी हैं. संजय पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं और उनके पास करोड़ों की दौलत है.

शालिनी एक  art connoisseur या कहें आर्ट कलेक्टर हैं. उनके पास भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की कला का बड़ा कलेक्शन है.

शालिनी आज इंटरनेट पर काफी फेमस हो गई हैं. इंस्टा पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

नेटवर्थ की बात करें तो पास्को ग्रुप के रेवेन्यू 2690 करोड़ रुपये है. 

शालिनी और संजय 20,000 स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी में रहते हैं. उनका एक बेटा है रॉबिन.