Oct 13, 2023, 07:22 PM IST

IIT ड्राप आउट ने खड़ी कर दी 3700 करोड़ की कंपनी, चौंका देगी इस नए 'शार्क' की कहानी

Utkarsha Srivastava

मशहूर रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का नया सीजन जल्द आने वाला है. नए सीजन में पांच पुराने शार्क्स के साथ OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के अलावा एक और यंग बिजनेस मैन अजहर इकबाल भी जुड़ने वाले हैं.

अजहर इकबाल मजह 30 साल के हैं और वो भारत के हाईएस्ट रेटेड इंग्लिश न्यूज ऐप इंशॉर्ट्स के CEO और को- फाउंडर हैं.

उनके बिजनेस शुरू करने की कहानी दिलचस्प है. अजहर ने अपने IIT के दो क्लासमेट के साथ एक फेसबुक पेज शुरू किया था, जिसका नाम था इन शॉर्ट्स.

इस एप का मकसद था लोगों को 60 शब्दों में ट्रेंडिंग न्यूज की समरी देना. कुछ समय में ही ये एप सबसे ज्यादा रेटिंग वाला अंग्रेजी समाचा ऐप बन गया.

बिहार के अजहर और उनके दो दोस्त IIT से ड्रापआउट हैं. आज उनकी नोएडा बेस्ड कंपनी इनशॉर्ट्स की कीमत 3700 करोड़ तक पहुंच गई है.

अजहर ने 2019 में 'पब्लिक' नाम की नई कंपनी शुरू की थी. ये लोकल स्थान-आधारित सोशल नेटवर्किंग साइट भी बेहद सक्सेसफुल रही. इसे 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग यूज करते हैं.

अजहर ने कई शानदार अवॉर्ड भी जीते हैं. जिनमें फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30, फोर्ब्स एशिया 30 अंडर 30, द बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड, द मोस्ट एंटरप्राइजिंग ब्रैंड, लीडर्स ऑफ एशिया अवॉर्ड शामिल हैं.