Aug 29, 2024, 12:32 PM IST
1 या 2 नहीं, Anupamaa को अलविदा कह चुके हैं ये 10 सितारे
Saubhagya Gupta
टीवी का हिट शो अनुपमा 4 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. कई एक्टर ने शो को छोड़ दिया था. अब लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है.
अनुपमा में वनराज शाह का रोल प्ले करने वाले सुधांशू पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है. इस बारे में उन्होंने खुद ही शेयर किया है.
तोशु का किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने लगभग चार साल के लंबे समय के बाद शो छोड़ दिया था.
पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने ने भी लीप के बाद शो छोड़ दिया था.
अनुपमा के छोटे बेटे समर का रोल निभाने वाले पारस कलनावत की शो से छुट्टी हो गई थी.
इसके बाद समर का रोल सागर पारेख ने प्ले किया पर शो में उनका ट्रैक भी खत्म कर दिया गया था.
अनघा भोसले ने अनुपमा में समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी का रोल किया था. वो ग्लैमर की दुनिया छोड़ ईश्वर की भक्ति में लग गई हैं.
अनेरी वजानी ने अनुज कपाडिया की बहन मालविका का रोल किया था. उन्होंने कुछ समय बाद ही इसे छोड़ दिया था.
तस्मीन शेख सीरियल में किंजल की मां राखी दवे के रोल में दिखी थीं. वो काफी समय से शो से गायब हैं.
अनुपमा की ननद डॉली और उनके पति परेश भट्ट का रोल निभाने वाले संजय धमेचा ने भी शो छोड़ दिया है.
Next:
रातों-रात TV Shows से निकाले गए ये 9 एक्टर्स
Click To More..