Dec 20, 2023, 12:16 PM IST

राम-सीता की कहानी दिखाने पर कई बार हुए विवाद, फंसे ये टीवी शोज और फिल्में

Saubhagya Gupta

टीवी शो ‘श्रीमद रामायण’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है. छोटे पर्दे राम-सीता के जीवन को फिर से खूबसूरती से दिखाया जाएगा. 

सोनी टीवी पर 1 जनवरी से शुरू होने वाले इस शो को लेकर फिलहाल कोई बड़ा विवाद नहीं है पर मेकर्स को डर है कि टेलीकास्ट होने के बाद इसको लेकर लोगों का क्या रिएक्शन होगा. 

इससे पहले इसी साल जून में आई प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी विवाद हुआ था. 

इस फिल्म में किरदारों को गलत ढंग से दिखाया गया था. साथ ही इसके डायलॉग्स में गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया गया था.

600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई पर विवाद का गहरा असर पड़ा और जमकर इसे स्टार्स और मेकर्स को आलोचना का सामना करना पड़ा.

हालांकि साल 1987 में दूरदर्शन पर आई रामानंद सागर की रामायण भी विवादों से अछूती नहीं रही.

'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने बताया था कि टेलीकास्ट के दौरान रामायण के मेकर्स को विरोध का काफी सामना करना पड़ा था.

दीपिका चिखलिया के कट स्लीव्स ब्लाउज को लेकर आपत्ति जताई थी. बाद में शो सीता के ब्लाउज को दोबारा डिजाइन किया गया. 

हालांकि इस शो को लेकर और भी कई विवाद हुए थे जिस कारण इसका टेलिकास्ट टालना पड़ा था.