Feb 28, 2025, 10:23 PM IST

Salman Khan की 7 सबसे कमाऊ फिल्में, Sikandar दे पाएगी सबको मात!

Saubhagya Gupta

सलमान खान की फिल्म सिकंदर इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म से मेकर्स और सलमान खान को ही नहीं फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं.

Bodyguard फिल्म ने भी खूब कमाई की थी. इसने 148 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Kick भी सलमान खान काफी कमाई करने में सफल रही. इसने 231 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Bajrangi Bhaijaan को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने 320 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Sultan में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आईं. ये फिल्म 300 करोड़ कमाने में सफल रही.

Tiger Zinda Hai सलमान खान की हिट फिल्मों में से एक है. इसने 339 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

Tiger 3 साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 285 करोड़ रुपये का