Apr 26, 2025, 09:53 PM IST

अल्टीमेटम के बाद भी भारत में रहेगा ये 'पाकिस्तानी' सिंगर!

Saubhagya Gupta

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

हालांकि ये अल्टीमेटम केवल एक 'पाकिस्तानी' गायक पर लागू नहीं होगा.

जी हां, वो 'पाकिस्तानी' सिंगर कोई और नहीं बल्कि अदनान सामी हैं. जिन्हें देश में रहने की इजाजत है.

अदनान सामी भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे फेमस सिंगर्स में से एक हैं.

वैसे तो अदनान पाकिस्तान में जन्मे थे पर सालों से वो भारत में रह रहे हैं. यही नहीं 2016 में उन्होंने भारतीय नागरिकता भी ले ली.

ऐसे में वो अब भारत के नागरिक हैं और अपने परिवार के साथ अब इंडिया में ही रह रहे हैं.

हालांकि अदनान सामी को पाकिस्तानी नागरिकता छोड़कर भारतीय नागरिकता स्वीकार करने पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के लोगों ने उनकी मंशा पर सवाल उठाया है और कहा है कि उन्होंने यह सब पैसे के लिए किया है.

अदनान ने कहा कि उन्हें यहां घर जैसा महसूस होता है और इसीलिए उन्होंने यहां की नागरिकता स्वीकार कर ली है.

अदनान को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने में 18 साल लग गए थे. उनका आवेदन दो बार खारिज कर दिया गया.