Jan 7, 2024, 05:04 PM IST

फिल्मों का अलावा साइड बिजनेस कर खूब नोट छापते हैं साउथ के ये 10 सितारे

Saubhagya Gupta

महेश बाबू की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है जिसके बैनर तले वो अब तक कई फिल्में भी बना चुके हैं.

नयनतारा एक स्किनकेयर कंपनी चलाती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने पति के साथ एक प्रोडक्शन हाउस की भी मालिक है. 

श्रुति हासन एक प्रोडक्शन हाउस की मालिक हैं जो शॉर्ट फिल्में, एनीमेशन फिल्में और वीडियो रिकॉर्डिंग बनाने में माहिर है. उनकी बहन उनका साथ देती हैं. 

थलपति विजय के पास कई फंक्शन हॉल हैं जिसे उन्होंने अपने परिवार वालों के नाम पर रखा है. ये हॉल पार्टी, इवेंट और कई फंक्शन के लिए रेंट पर लिए जाते हैं. 

राणा दग्गुबाती बाहुबली में भल्लालदेव का रोल निभाकर फेमस हुए. उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी स्पिरिट मीडिया शुरू की थी. 

तमन्ना भाटिया ने अपना खुद का ऑनलाइन ज्वेलरी ब्रांड स्थापित किया है. इस ब्रांड का नाम Witengold है.

विजय देवरकोंडा का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है. इसके अलावा, विजय ने अपने कपड़ों के ब्रांड के साथ फैशन उद्योग में कदम रखा है.

राम चरण हैदराबाद बेस्ड एक एयरलाइंस कंपनी के मालिक हैं. उनकी एयरलाइंस का नाम ट्रूजेट है.

अक्किनेनी नागार्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित एक सफल रेस्टो बार के मालिक हैं. इसके अलावा, नागार्जुन रेस्तरां के को-ओनर हैं और उनके पास एक कन्वेंशन सेंटर है जो मुख्य रूप से कॉर्पोरेट इवेंट करता है.