Feb 2, 2024, 04:44 PM IST

साउथ के ये 10 एक्टर्स हैं राजनीति में माहिर

Jyoti Verma

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है. उन्होंने Tamilaga Vetri Kazham नामक पार्टी शुरू की है और वे इस पार्टी के अध्यक्ष हैं.

एनटीआर तेलुगू देशम पार्टी के संस्थापक थे. उन्होंने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया था.

तमिलनाडु की राजनीति में अन्नादुराई एक बड़ा नाम थे. वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे. बता दें कि उन्होंने साउथ की कई फिल्मों और नाटकों का लेखन किया है.

तमिल फिल्म जगत में वीएन जानकी के नाम से फेमस अभिनेत्री जानकी रामाचंद्रन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर 23 दिन काम किया था.

रामाचंद्रन तमिल फिल्म जगत के बेहद लोकप्रिय चेहरा रहे हैं. मजीआर 1977 से 1987 के बीच लगातार दस साल तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे हैं.

अम्मा नाम से फेमस जयललिता भी राजनीति में आने से पहले तमिल फिल्मों में काम किया करती थीं.  उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया और  वह चार बार मुख्यमंत्री बनीं. 

तमिलनाडु में विपक्षी दल के नेता एम करुणानिधि पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वे तमिल फिल्मों में सक्रिय रहे थे. उन्होंने कई फिल्मों का लेखन किया था.

फरवरी, 2018 में कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मय्यम पार्टी की स्थापना की. वे राजनीति में काफी सक्रिय हैं.

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने 2008 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई और नाम रखा प्रजा राज्यम पार्टी.  

दिसंबर 2017 में रजनीकांत ने अपनी पार्टी रजनी मंदरम का ऐलान किया था.