Jan 5, 2024, 02:56 PM IST

2024 में रिलीज होंगी साउथ की ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज, अभी से नोट कर लें डेट्स

Jyoti Verma

वेब सीरीज शैतान का पहला सीजन काफी शानदार रहा था. जिसके बाद इसका दूसरा सीजन जून 2024 में रिलीज किया जाएगा. यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. यह हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

सेव द टाइगर साउथ की बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. जिसका निर्देशन तेजा काकूमानू ने किया है. इस सीरीज का दूसरा सीजन अप्रैल 2024 में रिलीज होगा, जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर देख सकते हैं.

अविका गौर स्टारर वधूवू एक हॉरर थ्रिलर सीरीज है, जिसका पहला सीजन एक सस्पेंस के साथ समाप्त हुआ. इस सीरीज का दूसरा सीजन मार्च 2024 में रिलीज हो सकता है. यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

राणा नायडू एक शानदार तेलुगु क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो कि 2023 में काफी ज्यादा चर्चा में रही है. इस सीरीज का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 2024 के मीड में आने की उम्मीद है.

बहिष्करण एक 1990 के दशक के गांव को दर्शाती है, जिसमें कई काले सच और गांव की रूपरेखा और कई ट्विस्ट को दिखाती है. इस सीरीज के दूसरे पार्ट को लेकर जल्द ही अनाउंसमेंट की जाएगी. 

फार्मा एक मलयालम वेब सीरीज है, जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. इस सीरीज का दूसरा सीजन 2024 में रिलीज हो सकता है.

नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज 1000+ वेबिज वेब सीरीज इस साल रिलीज होगी.

मलयालम वेब सीरीज जय महेंद्र भी इस साल सोनी लिव पर रिलीज होगी. जिसका निर्देशन श्रीकांत मोहन ने किया है. 

डिज्नी+हॉटस्टार के मधु विधु में सूरज वेंजारामूडु हैं. यह सीरीज 1970 के दशक पर आधारित है और एक डार्क कॉमेडी होगी.

पेरिलूर प्रीमियर लीग भी इस साल की मोस्ट अवेटेड और बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है. यह सीरीज भी 5 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

सुजल 2023 में एक जबरदस्त हिट तमिल वेब सीरीज थी. पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्मित, नवीनतम अपडेट के अनुसार दूसरा सीज़न 2024 के मध्य में आएगा.

एकम कन्नड़ में मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है. यह सीरीज 2021 में बनकर तैयार हो चुकी है लेकिन किसी कारण से रिलीज नहीं हो पाई है. इंडस्ट्री में चर्चा है कि एकम 2024 के मध्य में बाहर हो जाएंगे.