Apr 4, 2025, 05:12 PM IST
L2: Empuraan ने रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म
Saubhagya Gupta
मोहनलाल की L2: Empuraan ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड Manjummel Boys के नाम था. इसने 242 करोड़ की कुल कमाई की थी.
2018 फिल्म ने दुनियाभर में 177 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म केरल में आई बाढ़ पर बनी है.
The Goat Life ने 158.50 रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म 2024 में आई थी.
फहाद फासिल की फिल्म Aavesham को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसने कुल 156 करोड़ रुपये कमाए थे.
मोहनलाल की फिल्म Pulimurugan साल 2016 में आई थी. इसने 137.50 से 152 करोड़ की कमाई की थी.
Premalu एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी 2024 में काफी चर्चा रही. इसने 136 करोड़ की कमाई की है.
L2 का पहला पार्ट Lucifer भी कमाई में काफी आगे थी. इसने 125 करोड़ की कमाई की थी.
Marco भी 2024 में आई थी. इसने दुनियाभर में 115 करोड़ रुपये कमाए थे.
Next:
40 के बाद भी कुंवारी हैं ये हसीनाएं, शादी करने का नहीं है कोई इरादा
Click To More..