Mar 29, 2025, 07:36 PM IST

Mohanlal या Mammootty, कौन है ज्यादा अमीर?

Saubhagya Gupta

सुपरस्टार मोहनलाल अपने दोस्त और मलयालम स्टार ममूटी के लिए सबरीमाला में प्रार्थना करने गए तो विवाद खड़ा हो गया है.

मोहनलाल ने कहा कि ममूटी के अस्वस्थ होने की रिपोर्ट आने के बाद ये पूजा की गई थी. इसके बाद से दोनों की दोस्ती चर्चा में आ गई.

मोहनलाल और ममूटी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. दोनों के पास करोड़ों की सम्पत्ति है.

मोहनलाल 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. उन्हें कई नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. उन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है. 

रिपोर्ट की मानें तो उनकी नेटवर्थ 410 करोड़ रुपये है. उनके पास कई सारी लग्जरी और महंगी कारों का कलेक्शन भी है.

खबरों की मानें तो मोहनलाल के पास बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट है जो 29वें फ्लोर पर बताया जाता है.

बात करें ममूटी की तो उनका असल नाम मुहम्मद कुट्टी पनपरम्बिल इस्माइल है. लोग उन्हें ममूटी के नाम से जानते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 340 करोड़ बताई जाती है. फिल्मों के अलावा उनकी रियल स्टेट में भी हिस्सेदारी है.

उनके पास मर्सिडीज बेंज G क्लास और रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी कई लग्जरी कार हैं. उनकी एनुअल इनकम लगभग 50 करोड़ रुपये है.