Jan 7, 2025, 04:36 PM IST

Mrunal Thakur से Dhanush तक, Squid Game का हिस्सा बने ये साउथ स्टार्स!

Jyoti Verma

कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम 2, 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है, जिसका क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है. 

सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जो कि AI जनरेटेड हैं. 

ये फोटोज साउथ स्टार्स की हैं, जो कि कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम की यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहे हैं.

कमल हासल इस स्क्विड गेम की यूनिफॉर्म में कमाल लग रहे हैं.

एक्टर चियान विक्रम भी स्क्विड गेम में शामिल हो हैरान नजर आ रहे हैं.

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी स्क्विड गेम का हिस्सा बनी है.

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्क्विड गेम में फोकस्ड नजर आ रही हैं. 

एक्टर सूर्या भी स्क्विड गेम की यूनिफॉर्म पहने हुए दिख रहे हैं. 

बेहतरीन एक्टर धनुष भी स्क्विड गेम का हिस्सा बनने पर कैसे नजर आएंगे, इस तस्वीर में देख सकते हैं.

थलापति विजय भी स्क्विड गेम को खेलते हुए दिख रहे हैं. थलापति विजय स्क्विड गेम के पॉपुलर खिलाड़ी 456 की जर्सी पहने हुए हैं.

ये AI जनरेटेड फोटो Niranjan Dumps द्वारा तैयार की गई हैं. फोटो क्रेडिट (Instagram/@niranjan_dumps)