Dec 16, 2024, 04:34 PM IST

Pushpa 2 का विलेन बुग्गा रेड्डी है इस क्रिकेटर की कॉपी, हूबहू मिलती है शक्ल

Jyoti Verma

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 

वहीं, इस फिल्म में विलेन बुग्गा रेड्डी की भूमिका में नजर आए तारक पोनप्पा भी अपने रोल को लेकर खबरों में.

दरअसल, तारक पोनप्पा के किरदार ने लोगों का ध्यान खींचा, क्योंकि उनकी शक्ल एक क्रिकेटर से खूब मिलती है. 

वह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि क्रुणाल पांड्या है. 

सोशल मीडिया पर तारक और क्रुणाल के लुक की तुलना की जा रही है. दोनों के चेहरे में इतनी समानता है कि लोग उन्हें देख धोखा खा गए और सोचने लगे कि क्या पुष्पा 2 में क्रिकेटर ने कैमियो किया है. 

हालांकि ऐसा नहीं है. क्रुणाल पुष्पा 2 का हिस्सा नहीं है. बल्कि उन्हीं की तरह दिखने वाले तारक पोनप्पा हैं. 

वहीं, तारक पोनप्पा ने क्रुणाल संग अपनी तुलना को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, '' मुझे काफी अच्छा फील हुआ. ये नया कुछ नया है. इसके बारे में सुनकर मुझे हंसी भी आई. 

तारक ने आगे कहा, '' लेकिन सच कहूं तो, क्रुणाल पांड्या बुग्गा रेड्डी से काफी ज्यादा हैंडसम हैं. मुझे इस चीज का बुरा भी लगा, जब लोगों ने मेरे रोल को क्रिकेटर से कंपेयर किया. 

"लेकिन सच कहूं तो, कुणाल पांड्या बुग्गा रेड्डी से काफी ज्यादा हैंडसम हैं. मुझे बुरा लगा जब मेरे किरदार को लोग उनसे कंपेयर कर रहे थे."

हालांकि मेरे रोल के साथ किए गए कंपेरिजन को क्रुणाल ने अच्छे से लिया. इसे नेगेटिव नहीं समझा. तो मुझे ये जानकर काफी अच्छा लगा. 

इस तुलना के चलते मिल रही पॉपुलैरिटी को लेकर तारक ने कहा, '' कई लोग मेरे और क्रुणाल को लेकर बने मीम्स देखकर ये फिल्म देखने गए हैं. मेरे काम की तारीफ की है. इन मीम्स ने मुझे काफी मदद की है.