Jan 2, 2025, 12:44 PM IST
Game Changer से पहले देख लें Ram Charan की ये 7 धांसू फिल्में
Saubhagya Gupta
साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं.
राम चरण के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी है. ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
इससे पहले राम चरण ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं.
राम चरण को 2022 में आई फिल्म RRR में देखा गया था. इसने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिला दी.
आरआरआर में उनके साथ जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट थे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.
Magadheera राम चरण की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
Yevadu 2014 में आई फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Bruce Lee: The Fighter फिल्म को आप Zee5 पर फ्री में देख सकते हैं. इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
Rangasthalam में राम चरण के रोल को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Dhruva फिल्म में राम चरण के साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थीं. ये MX Player पर है.
बॉलीवुड में राम चरण ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म Zanjeer से डेब्यू किया था. ये प्राइम वीडियो पर है.
Next:
जनवरी में OTT पर लें इन 7 वेब-सीरीज और फिल्मों का मजा
Click To More..