Thalapathy Vijay ही नहीं कई ये साउथ स्टार्स आजमा चुके हैं राजनीति में हाथ, कुछ हुए पास तो कुछ फेल
Saubhagya Gupta
चिरंजीवी: मेगास्टार ने 2008 में राजनीति में एंट्री की थी. उन्होंने प्रजा राज्यम पार्टी बनाकर राजनीति में कदम रखा. इसके बाद वो कांग्रेस पार्टी से जुड़े और धीरे-धीरे उन्होंने खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखना शुरू कर दिया.
जयललिता: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री एक जमाने में सफल एक्ट्रेस रही हैं. 1982 में जयललिता एम.जी.रामचंद्रन द्वारा स्थापित पार्टी एआईएडीएमके में शामिल हो गईं. इसके बाद वो लगातार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद पर बनी रहीं.
कमल हासन: कमल हासन ने साल 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू की थी और चुनाव भी लड़े थे. उनकी पार्टी ने वोट तो हासिल किए लेकिन कोई खास जीत नहीं मिल सकी.
पवन कल्याण: पवन कल्याण एक्टर के साथ निर्माता-निर्देशक है. वो साल 2008 से राजनीति में सक्रिय हैं. पवन कल्याण की राजनीतिक पार्टी का नाम जन सेना पार्टी है जिसका गठन उन्होंने साल 2014 में किया था.
रजनीकांत: पहले खबर थी कि रजनीकांत राजनीति में एंट्री कर सकते हैं पर 2021 में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राजनीति में प्रवेश करने की योजना को छोड़ दिया.