Dec 10, 2024, 05:45 PM IST

थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी थंगालान, जानें डिटेल्स

Jyoti Verma

चियान विक्रम स्टारर तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म थंगालान को थिएटर्स में दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 

पा. रंजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्रिटिश राज के दौरान की कहानी है, जिसमें थंगालान के बारे में दिखाया गया है, जो कि एक आदिवासी सरदार है. 

थंगालान सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस की है. 

थंगालान को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

बता दें कि थंगालान सिनेमाघरों में 4 महीने पहले रिलीज हुई थी और रिलीज के लंबे वक्त बाद ये ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार है. 

ओटीटी रिलीज में कथित तौर पर इसकी देरी का कारण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समझौते में आ रही मुश्किलों को बताया गया है. 

बता दें कि थंगालान ने बॉक्स ऑफिस पर 72 से 100 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है. वही, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स कितने में खरीदे हैं, फिलहाल इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है. 

थंगालान की कहानी आजादी से पहले सेट की गई है. जिसमें दिखाया जाता है कि किस तरह से अंग्रेज कोलार गोल्ड माइंस में काम करने वाले आदिवासियों को सोने का लालच देते हैं. 

फिल्म में चियान विक्रम के अलावा पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति हरि कृष्णन और डैनियन कैल्टागिरोन अहम रोल में है. 

थंगालान की रेटिंग को लेकर बात करें, तो इसे आईएमडीबी पर 10 में से 7.5 की रेटिंग दी गई है.