Apr 15, 2025, 09:22 AM IST

Hit 3 से पहले एक बार जरूर देखें साउथ की ये धमाकेदार एक्शन फिल्में

Jyoti Verma

नानी स्टारर फिल्म हिट 3 का 14 अप्रैल को मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया है और फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

वहीं, हिट 3 से पहले साउथ की बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्में आप देख सकते हैं.

2024 के आखिर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 साल की धमाकेदार मूवी है. इस मूवी में जबरदस्त एक्शन ड्रामा है. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

लिस्ट में KGF chapter 2 भी शामिल है. इस फिल्म में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. इसे आप प्राइम वीडियो पर देखें.

प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली 2 द कंक्लूजन साउथ की बेस्ट एक्शन मूवी में से एक है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देखें.

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर नेटफ्लिक्स पर है. यह फिल्म आजादी से पहले के वक्त में सेट की गई है.

महेश बाबू स्टारर फिल्म गुंटूर करम नेटफ्लिक्स पर है, जो कि एक मां और बेटे के बारे में है.

2024 की एक्शन थ्रिलर फिल्म हनु मान जियो हॉटस्टार पर है. यह एक शख्स के बारे में है.

विजय थलापति और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो नेटफ्लिक्स पर है. यह एक गैंगस्टर के बारे में है.

जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 नेटफ्लिक्स पर है. यह भी एक्शन से भरपूर फिल्म है.