Dec 13, 2023, 02:26 PM IST

साउथ की सबसे डरावनी फिल्म, उस जगह हुई शूट जहां 100 साल तक नहीं गया कोई

Saubhagya Gupta

साल 2018 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बनाई गई जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया. ये हॉरर मूवी है तुम्बाड (Tumbbad). 

फिल्म से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो आज भी लोगों को मालूम नहीं है. तुम्बाड के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे को उनके दोस्त ने 1993 में एक डरावनी कहानी सुनाई थी जिसे उन्होंने कागज पर उतारा. 

इसके बाद फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स को रहस्यमय जगह की तलाश थी. फिर ऐसी लोकेशन चुनी गई जहां 100 सालों से किस भी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई. 

इस फिल्म को बनने में मेकर्स को छह साल का वक्त लगा और महज 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. 

फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी है जो अपने गांव सालों बाद खजाने की तलाश में लौटता है, लेकिन वहां पूरे साल बारिश होती रहती है.

फिल्म भले ही कम बजट की थी पर इसने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.