Feb 20, 2025, 08:00 PM IST
South के इन सुपरस्टार्स ने रचाई कई शादियां, एक ने तो 4 बार लिए सात फेरे
Saubhagya Gupta
नागार्जुन ने 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी की और 1990 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर ने 1992 में एक्ट्रेस अमला से शादी की थी.
नेता और अभिनेता पवन कल्याण तीन बार शादी कर चुके हैं. उनकी तीसरी और करेंट वाइफ रूसी मॉडल रहीं अन्ना लेजेवा हैं.
कमल हासन ने पहले वाणी गणपति से शादी की जो 10 साल चली. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस सारिका से शादी की और उनका तलाक हो गया.
एक्ट्रेस और नेता राधिका ने 3 बार शादी की है. तीसरी बार उन्होंने आर सरथकुमार के साथ शादी की.
विजया कृष्ण नरेश ने चार बार शादी की है. पवित्रा लोकेश से उनकी चौथी शादी हुई.
एनटी रामा राव ने 20 साल की उम्र में पहली शादी की पर पत्नी के निधन के बाद तेलुगू राइटर लक्ष्मी पार्वती से दूसरी शादी थी.
1994 में प्रकाश राज ने ललिता कुमारी से शादी की थी. 15 साल बाद उनका तलाक हो गया. फिर 2010 में पोनी वर्मा से दूसरी शादी की.
यारागुदीपाडी वेंकट महालक्ष्मी जिन्हें पेशेवर रूप से लक्ष्मी के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 3 शादियां की हैं.
Next:
सूर्यनमस्कार है Malaika Arora का फिटनेस सीक्रेट!
Click To More..