Jan 8, 2025, 12:07 PM IST

KGF से दिलों पर राज करने वाले Yash की ये 7 फिल्में भी हैं एकदम धांसू

Saubhagya Gupta

कन्नड़ सुपरस्टार यश, जिनका रियल नेम नवीन कुमार गौड़ा है, आज 8 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.

यश को लोग रॉकिंग स्टार के नाम से भी जानते हैं. फिल्म केजीएफ और केजीएफ 2 से पैन इंडिया स्टार बन गए.

KGF और KGF 2 ने यश को दुनियाभर में पहचान दिलाई. ये दोनों फिल्में प्राइम वीडियो पर है.

Kirathaka फिल्म 2011 में आई थी जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. यह तमिल फिल्म कलावणी (2010) की रीमेक है.

Moggina Manasu के लिए यश को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था. ये  यूट्यूब पर है.

Mr. and Mrs. Ramachari को भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है.

यश की फिल्म Gajakesari यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें एक्टर डबल रोल में थे. 

Rajadhani फिल्म को आप जी5 पर देख सकत हैं. ये यश की एक्शन थ्रिलर फिल्म है.

यश के बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है जो एकदम धमाकेदार है.