Feb 27, 2024, 01:22 PM IST

टीवी के इन 12 एक्टर्स के पास हैं बड़ी-बड़ी डिग्री, पढ़ाई में भी अव्वल हैं ये सितारे

Jyoti Verma

बिग बॉस विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. 

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. 

गौरव खन्ना, जो अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाते हैं, एक और उच्च शिक्षित अभिनेता हैं, जिनके पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है. 

एक्टर नकुल मेहता ने मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में मास्टर डिग्री हासिल की है.  वह एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं.  

राम कपूर अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने लॉस एंजिल्स से एक्टिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. 

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल के नूतन कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. एक्टिंग से पहले उन्होंने सिविल सेवा एग्जाम के लिए पढ़ाई की. उन्होंने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीता और उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पर्वतारोहण का कोर्स पूरा किया. 

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के पास हॉस्पिटेलिटी की डिग्री है.  टेलीविजन के क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले, अभिनेत्री ने अमेरिकन एक्सप्रेस की मार्केटिंग टीम में काम किया था. 

करण पटेल ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए मुंबई के मीठीबाई कॉलेज, किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट और लंदन के आर्टिस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. 

दीया और बाती हम से मशहूर हुईं दीपिका सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में एमबीए किया है. 

रिधिमा पंडित के पास समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुशन का सर्टिफिकेट भी है.

सुरभि ज्योति ने हंस राज महा विद्यालय से अभिनेत्री ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से अंग्रेजी में एमए किया. 

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की. आगे उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया और बाद में वह एयर होस्टेस बन गईं.

करण वी ग्रोवर के पास केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री है और उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में भाग लिया था.  उन्होंने एक इवेंट मैनेजर के रूप में काम किया.