May 8, 2025, 04:02 PM IST
Soniya Bansal से पहले शोबिज को गुड बाय कर चुकी हैं TV की ये 8 हसीनाएं
Saubhagya Gupta
बिग-बॉस 17 फेम एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़ दिया है. इससे उनके फैंस काफी हैरान हैं.
TMKOC की दयाबेन यानी दिशा वकानी ने बच्चे के जन्म के बाद शो छोड़ दिया. सालों से वो लाइमलाइट में भी नहीं हैं.
साथ निभाना साथिया में राशि का रोल निभाने वाली रुचा हसबनीस भी इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. वो बिजनेस संभाल रही हैं.
आखिरी बार ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आईं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है.
सौम्या टंडन ने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. बेटे के जन्म के बाद से वो लाइमलाइट से दूर हैं.
अनघा भोसले को अनुपमा में देखा गया था. वो आध्यात्मिक राह पर चल चुकी हैं.
हिट शो नव्या के बाद उसकी लीड एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने भी इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
कई शो में नजर आ चुकी आशका गोराडिया ने एक्टिंग छोड़ बिजनेस की राह पकड़ ली है. उनका अपना मेकअप ब्रांड काफी मशहूर है.
Next:
भारत ने कई बार दिखाई पाकिस्तान को औकात, ये 10 फिल्में हैं सबूत
Click To More..