Oct 29, 2024, 06:02 PM IST

Anupamaa: अनुपमा ने शाह परिवार को दी वॉर्निंग, होगी नए विलेन की एंट्री?

Jyoti Verma

अनुपमा शो की शुरुआत प्रेम से होगी और इस दौरान वह द्वारका जाने के बारे में सोच रहा होता है. तब वह अनुपमा और राही के बारे में सोचता है.

इसके बाद प्रेम का फोन बजता है, जिसे देख वह परेशान हो जाता है. इस नंबर को प्रेम ने खलनायक के नाम से सेव किया है. जिससे ये समझ आ गया है कि शो में नए विलेन की एंट्री होने वाली है.

वहीं, दूसरी ओर अनुपमा अपनी बेटी  राही को लेकर शाह परिवार से बहस करती है.

वह घर वालों से कहती हैं कि उन्हें राही के हालातों के बारे में समझना चाहिए, क्योंकि उसने अकेले लड़कर लंबा वक्त गुजारा है. वह अनाथ आश्रम में रही है और कई बार उसने अपने माता पिता को खोया है. 

इसके बाद पाखी अनुपमा से कहती है कि तुम हमे अपना बच्चा मानना बंद कर दो. जिससे अनुपमा गुस्सा हो जाती है.

इसके बाद अनुपमा लीला से कहती है कि वनराज ने जो कुछ किया क्या उसके बाद उसे छोड़ दिया था. क्या पाखी अपनी बेटी को अकेले मुंबई भेजकर भूल सकती है.क्या तोषू और पाखी इतने झगड़ों के बाद साथ में नहीं रह रहे हैं. 

अनुपमा की इन बातों को सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं. अनुपमा आखिर में कहती है कि मेरी बेटी इसी घर में रहेगी, अगर किसी को दिक्कत है वो घर छोड़कर जा सकता है. 

इसके बाद रात को सोने के समय पाखी और लीला राही को परेशान करने की कोशिश करती हैं, लेकिन राही उनपर भारी पड़ती है. 

राही उधर आश्रम को याद करती है और फोन करेके आश्रम का हाल लेती है. लेकिन वह खुद को रोक नहीं पाती है और देर रात को द्वारका के लिए निकल जाती हैं. लेकिन रास्ते में उसे कुछ बदमाश मिल जाते हैं.