Oct 20, 2023, 12:08 PM IST
अनुपमा में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज और सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसपर वनराज काफी नाराज हो जाता है. जिसके बाद अनुपमा शाह परिवार जाती है.
शाह परिवार पहुंच कर अनुपमा वनराज को मोटिवेट करती है और उस समझाती है. हालांकि इस दौरान वनराज एक दम शांत होता है और बाद में इसपर वनराज कहता है कि वनराज शाह इज बैक.
वहीं, आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो में देविका की एंट्री होगी, जो कि अनु की खास दोस्त है और वो खुद को समर की मासी बताएगी.
जिसके बाद देविका अनुपमा से समर की मौत को लेकर बात करती है और देविका अनुपमा से कहती है कि तू बता मैं क्या करूं, इस दौरान अनुपमा की आंखों में आंसू होते हैं.
इसके बाद अनुपमा कहती है कि साम दाम दंड भेद, चाहे जैसे भी हो, उस लड़के से ये उगलवाना होगा कि उस रात को क्लब में उस लड़के ने मेरे बेटे समर को गोली सेल्फ डिफेंस में नहीं बल्कि नशे में और गुस्से में मारी थी.
सब्जी में शामिल सहजन किसी औषधि से कम नहीं है. इसका सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करने से लेकर कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है. इसके पत्तों का नियमित सेवन वजन को कम करने में मदद करता है. यह हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.