Jul 12, 2024, 11:58 AM IST

सलमान-शाहरुख को टक्कर देता था ये एक्टर, एक धोखे के चलते छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री, आज है टीवी का स्टार

Jyoti Verma

आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि 80 के दशक का सुपरस्टार था, लेकिन उसकी एक गलती के चलते बॉलीवुड में करियर बर्बाद हो गया. हालांकि यह एक्टर आज टीवी का स्टार है.

यह एक्टर एक वक्त पर शाहरुख खान, सलमान खान के साथ काम कर चुका है और बतौर लीड एक्टर भी कई फिल्में की हैं. साथ ही विलेन के तौर पर भी कई फिल्में की हैं. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, टीवी स्टार आशिफ शेख की, जो कि विभूति नारायण मिश्रा के नाम से घर-घर पहचाने जाते हैं.

11 नवंबर 1964 को आशिफ शेख का जन्म दिल्ली में हुआ था. वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपना बचपन बनारस में बिताया है.

आशिफ ने बनारस से अपनी स्कूलिंग करने के बाद दिल्ली के खालसा कॉलेज से इंग्लिश में बैचलर्स की डिग्री हासिल की. 

उसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई छोड़कर थिएटर ज्वाइन कर लिया. साल 1989 में आशिफ ने जेबा शेख से शादी की और उनका एक बेटा और बेटी है. 

आशिफ के करियर की बात करें, तो उन्होंने पी कुमार वासुदेव के टीवी शो हम लोग से अपने करियर की शुरुआत की. 

इसके बाद उन्होंने 10 से 12 फिल्में लगातार साइन की. आशिफ अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स के लिए उस दौर में काफी फेमस थे. 

हालांकि उन्हें नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण उन्हें काफी वक्त तक फिल्में नहीं मिली. 

उसके बाद साल 1994 में आशिफ ने शाहरुख खान-सलमान खान स्टारर फिल्म करण अर्जुन में काम किया, जिसमें उन्होंने अमरीश पुरी के बेटे का रोल अदा किया है. 

करण अर्जुन में आशिफ के विलेन रोल को काफी पसंद किया गया था और उसके बाद आशिफ बतौर विलेन कई फिल्मों में नजर आए. 

आशिफ उसके बाद बनारसी बाबू, हसीना मान जाएगी, कुंवारा, और जोड़ी नंबर 1 जैसी फिल्मों में नजर आए. इन फिल्मों में कम स्क्रीन टाइम मिलने के कारण आशिफ खासा नाराज थे, जिसके कारण उन्होंने बाद में फिल्मों से किनारा कर लिया. 

1999 में आशिफ यश बॉस के शो में नजर आए, जिसके बाद वो वापस से पॉपुलर हो गए और उन्हें कई टीवी शो के ऑफर आए. जिसमें से ये चंदा कानून है, मिली, दिल मिल गए शामिल है

आशिफ साल 2015 में टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में नजर. इस शो ने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया. इस शो में आशिफ विभूति नारायण मिश्रा के नाम से फेमस हैं. 

फिल्मों की बात करें, तो आशिफ आखिरी बार फिल्म जुड़वा 2 और भारत में नजर आए थे.