Jun 29, 2023, 05:28 PM IST
Rubina Dilaik के Ex बॉयफ्रेंड ने कितनी लड़कियों को दिया धोखा? मंगेतर रह चुकीं Palak ने किया खुलासा
DNA WEB DESK
रुबीना 'छोटी बहू' के को- स्टार अविनाश सचदेवा के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रही हैं.
अविनाश के साथ रुबीना का रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ था.
रूबीना ने अविनाश पर धोखा देने और किसी और लड़की के साथ उनका संबंध होने का आरोप लगाया था.
हाल ही में अविनाश की Ex मंगेतर पलक पुरसवानी
रोका टूट जाने के सालों बाद पलक का अविनाश के साथ सामना तब हुआ जब दोनों बिग बॉस ओटीट 2 के कंटेस्टेंट बने.
पलक शो से बाहर हो चुकी हैं और आते ही उन्होंने अविनाश के खिलाफ विस्फोट इंटरव्यू दिया है.
पलक ने बताया कि अविनाश ने उन्हें रुबीना की तरह ही चीट किया था. वो भी दो- दो बार.
पलक का कहना है कि अविनाश का एक पैटर्न है लो लड़कियों के साथ सीरियस रिलेशनशिप में आते हैं और फिर उन्हें चीट करते हैं.
पलक के मुताबिक अविनाश 15 सालों में तीन लड़कियों को इसी तरह मेंटल तौर पर टॉर्चर कर चुके हैं.
Next:
Rubina Dilaik की बहन ने कर ली शादी, सामने आईं फोटोज
Click To More..