इस डर से तेजस्वी-करण के पेरेंट्स ने दी लिव इन में रहने की इजाजत
Jyoti Verma
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं.
तेजस्वी और करण बीते चार सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के सात इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने बताया कि उनकी फैमिली ने बिना किसी संकोच के करण के साथ लिव इन में रहने की परमिशन दे दी.
एक्ट्रेस ने कहा कि, '' इसके पीछे की वजह उनका पिछला बेक्रअप था. उन्होंने कहा कि मेरे पिछले ब्रेकअप के बाद मेरे पेरेंट्स चाहते थे मैं और करण लिव इन रिलेशनशिप में रहें.
उन्होंने बताया पेरेंट्स ने कहा था कि हमें बाकी किसी का नहीं पता, लेकिन पहले तुम श्योर हो जाओ, दोनों साथ रहो.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी फैमिली इस बात से श्योर थी कि वो और करण साथ रहे और करण के पेरेंट्स भी ऐसा ही चाहते थे.
तेजस्वी ने कहा, '' हालांकि यह पूरी तरह से लिव इन सिच्युएशन नहीं है, क्योंकि मैं मुंबई की रहने वाली हूं और मेरा घर भी यहीं है.
एक्ट्रेस ने कहा कि करण का घर बांद्रा में है और मैं गोरेगांव में रहती हूं और अगर फिल्म सिटी में शूटिंग होती है तो मैं अपने घर रहती हूं और अगर बांद्रा के पास शूटिंग होती है तो करण के घर.
इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि हम एक दूसरे के घर पर एक दूसरे के पेरेंट्स के साथ रहते हैं. दोनों की फैमिली साथ देती हैं और इस तरह से हमें एक दूसरे को जानने का भी मौका मिलता है.
एक्ट्रेस ने लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहा कि, मेरा मानना है कि आप जिससे शादी करने वाले हैं पहले उसके साथ रहो, क्योंकि इस शख्स के साथ रहने से कई चीजें साफ होती है और रिश्ते में क्लैरिटी आती है.