Feb 3, 2025, 01:36 PM IST

रिश्तों की उलझी गिरहें खोल देंगी ये 5 सुपरहिट पाकिस्तानी सीरियल

Smita Mugdha

पाकिस्तानी सीरियल्स की धूम पिछले एक दशक से भारत में है. इनमें इंसानी रिश्तों को बहुत खूबसूरती से दिखाया जाता है.

आज ऐसे ही 5 पाकिस्तानी सीरियल के बारे में जानते हैं जिन्हें देखकर आपको रिश्तों को समझने का नया नजरिया मिलेगा. 

मैं ड्रामा सीरियल खुद को सबसे ऊपर रखने वाली एक लड़की की कहानी है. ये आपको स्वार्थ और ईगो को समझने का नजरिया देगी.

घरेलू हिंसा और पारिवारिक राजनीतिक किशोर मन को कैसे प्रभावित करती है इसे ये मेरा दीवानापन ड्रामे में दिखाया गया है.

एक कम सूरत गरीब लड़के की कहानी परीजाद में पैसे और सत्ता के लिए स्वार्थ और रिश्तों में बेईमानी के नतीजे को दिखाया गया है.

परिवार के अंदर की ईर्ष्या और गुस्सा कई बार पीढ़ियों को बर्बाद कर सकती है, इसे खई सीरियल में बहुत अच्छे ढंग से दिखाया गया है.

अन्याय के बदले में इंतकाम का खेल बहुत बुरा होता है और इस सीख को नमकहराम सीरियल में बताया गया है.

ये सभी सीरियल यूट्यूब पर उपलब्ध हैं और आप अपनी सुविधा के मुताबिक फ्री में इनका मजा ले सकते हैं.

पाकिस्तान के ये सारे सीरियल भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं और लोग कई पाकिस्तानी एक्टर्स के फैन हैं.