Dec 25, 2024, 04:18 PM IST

कौन हैं Adrija Roy, जो बनीं Anupamaa की नई 'राही'?

Saubhagya Gupta

टीवी के फेमस शो अनुपमा में अलीशा परवीन की जगह अद्रिजा रॉय को राही के रोल के लिए चुना गया है. इसका ऐलान अब आधिकारिक तौर पर हो गया है.

अद्रिजा रॉय को कुंडली भाग्य में देखा गया. ऐसे में लोग उनके बारे में और भी जानने के लिए उत्साहित हैं.

कुंडली भाग्य समेत अद्रिजा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वो 'इमली' शो का भी हिस्सा रहीं.

अद्रिजा रॉय का जन्म कोलकाता में हुआ था. 2016 में उन्होंने बंगाली सीरीज बेदिनी मोलुआर कोठा से टीवी पर डेब्यू किया था

उन्हें बंगाली टीवी पर शो दुर्गा दुर्गेश्वरी, पोटोल कुमार गानवाला, जय काली कलकत्तावाली, मौ एर बारी और बिक्रम बेताल के लिए जाना जाता है.

2023 में अद्रिजा ने हिंदी टीवी में कदम रखा. वो इमली में लीड रोल में नजर आईं.

ये शो मई 2024 में बंद नहीं हो गया था. फिर अद्रिजा ने कुंडली भाग्य में सना सैयद की जगह ली थी. 

अब अद्रिजा अनुपमा में रूपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बेटी राही (आध्या) का किरदार निभाती नजर आएंगी.