Oct 1, 2023, 03:45 PM IST
इसके बाद मंजरी अक्षरा को कहती है कि तुमने मूर्ती ठीक से बनाई थी तो अक्षरा बताती है कि हां वो उसने सही बनाई थी, और सूंड ठीक था. इसके बाद अबीर सबके सामने आकर कहता है कि मूर्ती उसकी वजह से खराब हुई है.
हालांकि सब परेशान होते कि नई मूर्ति कैसे लाएंगे, तभी अक्षरा और अभिमन्यु पान के पत्तों से गणेश जी बनाते हैं और बाद में सभी पूजा करते हैं. इस दौरान मंरजी का भाई और भाभी घर आते हैं.
उसके बाद अभिमन्यु अबीर से देर रात को मिलने अबीर से मिलने जाता है और तभी रूम में अक्षरा अपना मुंह ढक कर सो रही होती है. इस बीच अभिमन्यु आई लव यू कहता है और किस करने ही जाता है कि अक्षरा को एहसास होता कि वह अबीर नहीं है. तभी वो चादर हटाती है और दोनों हैरान रह जाते हैं.
इसी बीच अबीर रूम में आ जाता है जिसे अभिमन्यु गिर जाता है. और अबीर कहता है कि जोर से चोट लगी क्या डेडा और अक्षरा भी अभिमन्यु को पूछती है कि क्या वो ठीक है.
इसके बाद अक्षरा अभिमन्यु अगली सुबह मंदिर जाते हैं और दोनों पूजा करते वक्त अपने पुराने दिनों को याद करते हैं और मन ही मन वादा करते हैं कि रिश्ते को अच्छे से निभाएंगे.