Sep 17, 2023, 02:43 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पूरा होगा अबीर का नॉर्मल फैमिली का सपना? अक्षरा-अभिमन्यु फिर आएंगे साथ

Jyoti Verma

अक्षरा और अभिमन्यु गिफ्ट्स और लेटर को लेकर बात करते हैं, और तभी अक्षरा सोचती है कि पक्का अबीर का काम है हमें उसकी शादी देख कर समझ जाना चाहिए था.

इस दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल सभी के फोन ले लेते हैं और अपना एड्रेस बताने को कहते हैं और वहीं दूसरी ओर आनंद अभिमन्यु का ऑफिस में इवेस्टर के साथ इंतजार करता है. 

वहीं, आरोही अभिमन्यु को फोन करती है. वहीं पार्थ इसको लेकर काफी नाराज होता है और महिमा कहती है कि वो आते ही होंगे उन्हें पता है कि उनके लिए ये मीटिंग काफी जरूरी है.

तभी मनीष होटल वालों को कॉल करके पता करता है कि अक्षरा और अभिमन्यु वहां पहुंचे या नहीं. तभी अबीर को एहसास होता है कि वो गलती से होटल की जगह पार्क भेज देता है.

वहीं पुलिस वालों से अक्षरा और अभिमन्यु बहस करते हैं और पुलिस वालों पर उन्हें परेशान करने और रोकने पर नाराजगी जाहिर करते हैं. 

इसके बाद आरोही कॉल करती हैं तो उन्हें पता चलता है कि अक्षरा अभिमन्यु पुलिस वालों के पास थे. वहीं, सभी लोगों को पता चलता है तो परिवार वाले हैरान रह जाते हैं.

अक्षरा जैसे ही घर पहुंचती है तो अबीर पर काफी नाराज होती है और मनीष पर भी गुस्सा होता है और मनीष अक्षरा से माफी मांगता है कि तुम मुझ पर बोझ नहीं हो मैं बस खुश देखना चाहता हूं.

इसके बाद अभिमन्यु महिमा से माफी मांगता है और महिमा अभिमन्यु को अबीर को कंट्रोल करने को कहती हैं कि उसको समझाओ.

इसके बाद अभिमन्यु और आरोही शादी को लेकर बात करते हैं, जिसपर अभिमन्यु कहता है कि वो खुद अक्षरा से शादी नहीं करना चाहता है जो है वो अच्छा है.

वहीं, अगले दिन अबीर अक्षरा को सॉरी कहता है और मनीष को कहती है कि इसकी भी गलती है और उसे अपने गलती का एहसास होना चाहिए.

बाद में अक्षरा अभिनव की तस्वीर को लेकर रोने लगती है और तब मनीष उसे समझाता है कि मत रो. 

आखिर में अबीर अभिमन्यु को लेकर पीटीएम मीटिंग में जाता है. और अभिमन्यु से कहता है कि ये हमारी नॉर्मल फैमिली नहीं है. क्योंकि आप और मां अलग अलग रहते हो.