Sep 19, 2023, 02:06 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु करेगा अक्षरा से प्यार का इजहार, फिर शुरू होगी लव स्टोरी?

Jyoti Verma

ये रिश्ता के 19 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शेफाली अभि से कहती है कि क्यों अक्षरा के लिए अपनी फीलिंग्स छुपा रहे हो. ये सही नहीं है.

इसके बाद शेफाली कहती है कि तुम डरते हो और तुम मूव ऑन भी नहीं कर पाए हो. शेफाली वापस से अक्षरा से अपने दिल की बात करने को कहती है. लेकिन अभि मना करता है कि वो अक्षरा और अबीर को खो देगा. और अभिमन्यु मना करता है कि वो अक्षरा को अपनी फीलिंग्स नहीं बताएगा और उससे बात भी नहीं करेगा.

वहीं अगले दिन जब अक्षरा अभिमन्यु को फोन करती है तो अभि की हार्टबीट बढ़ जाती हैं. और बाद में अक्षरा रूही को कॉल कर मेल डॉक्यूमेंट करने को कहती है. उसके बाद दोनों लड़ाई करने लगते हैं कि डॉक्यूमेंट मेल कर दो. अभिमन्यु कहता है कि मैं क्यों दू डॉक्यूमेंट नहीं है मेरे पास

उसके बाद अक्षरा और मनीष बात करते हैं कि अभिमन्यु गुस्सा कर रहा था. मनीष ने अभिमन्यु से बात करने को कहा कि वो दोस्त है उससे बात करो कि वो क्यों ऐसे रिएक्ट कर रहा है.

इसके बाद मंजरी अक्षरा से बात करती हैं कि मैं तुझ पर किसी भी तरह का शादी को लेकर दबाव नहीं डालूंगी. लेकिन अभि ऐसे अकेले तो नहीं रहेगा. मैं उसका घर बसते हुए देखना चाहती हूं. इसलिए तू एक बार बात कर तू उसे समझा सकती है कि वो अकेले पूरी लाइफ नहीं काट सकता.

इसके बाद मनीष मंजरी पर नाराज होते हैं कि आपने अपनी जिम्मेदारी अक्षरा पर डाल दी. उसके बाद स्वर्णा कहती है कि वो दोनों अगर नहीं चाहते है शादी करना तो हम उनपर जोर नहीं डाल सकते हैं.

उसके बाद अक्षर हॉस्पिटल कैंटीन में अभिमन्यु का इंतजार कर रही होती है और उसके बाद अभिमन्यु अक्षरा को देख कर भाग जाता है कि राउंड पर जाना है. और कैंटीन जाकर जूस लेता है.

उसके बाद अक्षरा अभिमन्यु के केबिन में चली जाती है और पूछती है कि ना कोई सर्जरी है और न ही किसी बच्चे को इंजेक्शन लगाना है. मैं कहीं नहीं जाउंगी, मुझे बताओ की क्या बात है. 

वहीं, आखिर में दिखाया जाता है कि अभिमन्यु अक्षरा से लडाई करता है कि तुम्हारी स्मेल आ रही है कोर्ट में. अक्षरा कहती है कि मुझे पता है कि ये मीटिंग की बात नहीं है और न ही जैकेट की बात है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अक्षरा से अपने प्यार का इजहार करेगा.