Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा करेगी अबीर के लिए अभिमन्यु से शादी, इस तरह करेगी प्रपोज
Jyoti Verma
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा अपने बेटे को उस शख्स से बचाते हुए नजर आती है और अक्षरा उस शख्स को धक्का देकर अबीर को कमरे में कैद कर देती है. वो शख्स अक्षरा को गन प्वाइंट पर लिए होता
तभी अभिमन्यु हॉस्पिटल पहुंच जाता है और वो शख्स लगातार अक्षरा से कहता है कि वो अभिमन्यु बिरला के बेटे को मारना चाहता है, ताकि उसे पता चले किसी को खोने का दर्द क्या होता है.
इस दौरान अक्षरा उस शख्स से अक्षरा कहती है कि अगर आपको किसी को मारना है तो मुझे मारिए क्योंकि डॉक्टर अभिमन्यु सबसे ज्यादा मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनकी वाइफ हूं. वो कहती है कि आप हमारे बच्चे को मत मारिए मुझे मरिए. तभी अभिमन्यु वहां पहुंच जाता है और ये सब सुन लेता है.
ये सब कुछ सुनने के बाद वो शख्स अक्षरा को मारने ही जाता है कि तभी अभिमन्यु उसकी बंदूक को दूर करता है और बताता है कि मैं अभिमन्यु हूं और इसके बाद वो शख्स अपना नाराजगी जाहिर करता है कि मेरा बेटा ठीक नहीं हो सकता है तो यही सही है.
तब भी अभिमन्यु प्रशांस को समझाता है और गन लेने की कोशिश करता है और पुलिस उनके पास पहुंच जाती है और प्रशांत को गन नीचे करने को कहती है. तभी कॉन्सटेबल गन छीनते है और अभिमन्यु अक्षरा को कवर करता है ताकि उसे कुछ न हो.
कॉन्स्टेबल संग हाथापाई के दौरान प्रशांत के हाथों गोली चल जाती है और अभिमन्यु अक्षरा डर जाते हैं लेकिन वो गोली दीवार की ओर लगती है. और बाद में अक्षरा अबीर को बाहर निकालती है तभी अबीर अक्षरा अभिमन्यु को गले लगाता है.
बाद में अभिमन्यु प्रशांत के बेटे की जान बचा लेता है और उसके बाद प्रशांत अभिमन्यु से माफी मांगता है और बाद में पुलिस उसे जेल ले जाती है.
अभिमन्यु की ताई जी पूछती है कि तुमने प्रशांत के बच्चे को कैसे बचाया, तभी अभिमन्यु बताता है कि पार्थ की वजह से हुआ और पता चलता है कि पार्थ ने एक्सपायर ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑर्डर लेता है. तभी ताउ जी पार्थ को थप्पड़ मारते हैं.
इसके बाद आरोही पार्थ के खिलाफ एफआईआर करने को कहती है और इसमें पार्थ की पत्नी भी साथ देती है. वहीं, पार्थ कहता है कि उसके लिए पैसे जरूरी है. अभिमन्यु पार्थ को घर से बाहर निकले को कहता है और अभिमन्यु की ताई जी घर पार्थ को घर से बाहर निकलने को कहती हैं.
वहीं, आखिर में अक्षरा को सभी समझाते हैं कि अभिमन्यु को अबीर और तुझे जरूरत है. लेकिन अक्षरा मना करती है, और कायरव उसे समझाता है कि अभिमन्यु उसके लिए बेस्ट पार्टनर रहेगा.
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिमन्यु को शादी के लिए प्रपोज करेगी और कहेगी कि वो इस रिश्ते के लिए हर कोशिश करेगी.