Sep 29, 2023, 01:14 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मंडप छोड़कर भागेगी अक्षरा? अभिमन्यु नहीं झेल पाएगा बेइज्जती का दर्द

Jyoti Verma

अक्षरा अभिमन्यु की शादी के बीच मंजरी काफी परेशान होती है कि दोनों की शादी की रस्में अच्छी हों, इसपर अक्षरा, आरोही समझाती हैं कि सब ठीक रहेगा आप परेशान मत हो.

वहीं, मुस्कान कहीं जा रही होती है तो सब पूछते हैं कि कही जा रही हो, तो कायरव कहता है कि ये बाहर वालों की शादी में ज्यादा जरूरी है. और मनीष कायरव को मुस्कान के साथ जाने कहते हैं. 

इसके बाद तभी स्वर्णा के हाथ से मिट्टी की थाली फिसल जाती है और मुस्कान का हाथ उसमें चला जाता है. और बाद में वो थाली मंदिर में रख देती है. तब अक्षरा बताती है कि मंजरी को कि मुस्कान के इंटेशन बुरे नहीं है.

मुस्कान के जाने के बाद सभी लोग पूजा करते हैं और उसके बाद अक्षरा अपने कमरे में गणेश जी को कलर कर रही होती है. तभी बाहर से आवाज आती है कि कोई घर में घुस रहा है. तभी अभिमन्यु खिड़की से कमरे में घुसता है.

तभी अभिमन्यु अक्षरा को बताता है कि वो उससे मिलने आता है, बाद में वो गणेश जी की मूर्ति की तारीफ करता है.उसके बाद अक्षरा अभिमन्यु मस्ती करते हैं और एक दूसरे पर कलर डालते हैं. उसके बाद अक्षर और अभिमन्यु अपनी शादी को लेकर काफी नर्वस होते हैं.

वहीं, अगले फंक्शन शुरू होने से पहले  अभिमन्यु अक्षरा को वॉइस मैसेज करता है कि तुम्हारी तरह मैं भी नर्वस हूं और फिर दोनों फंक्शन में पहुंचते हैं. उसके बाद पूरा परिवार इकट्ठा होता है.

फिर अक्षर कुछ सामान लेकर घर आती है तो उसकी साड़ी कार में फंस जाती है और तब अभिमन्यु आकर उसकी मदद करता है. 

वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा घर से गायब होती है जिसपर सभी परेशान हो जाते हैं और अभिमन्यु उसे ढूंढने के लिए इधर उधर देखता है.