Oct 3, 2023, 03:43 PM IST
जिसके बाद घर वाले जहां परेशान होते हैं तो मंजरी अक्षरा से नाराज होती है. इसपर अक्षरा बताती है कि वो अभिमन्यु को बताना चाहती थी और साथ ले जाना चाहती थी पर नहीं कर पाई और इस तरह से बिना सबको बताए जाने के लिए अक्षरा माफी मांगती है.
इसके बाद वापस से हल्दी की रस्म शुरू होती है और सभी लोग हल्दी लगाते है.
इसके बाद आरोही अकेले बैठकर हल्दी का पेस्ट बनाती है. तभी मामाजी आ जाते हैं और आरोही के कंधे पर हाथ रखते हैं और अलग तरह से आरोही को टच करेते हैं. जिसपर आरोही को अजीब लगता है.
इसके बाद अक्षरा अभिमन्यु से बात करती है कि क्या तुम मुझसे नाराज हो और तुमने बस ओके कहा. इसपर अभिमन्यु कहता है कि मुझे तुम पर गर्व है क्योंकि तुम इंडीपेंडेंट हो और अभिनव के जाने के बाद उसकी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हो.
उसके बाद देर रात अक्षरा मंजरी से मिलती है और मंजरी बताती है कि तुम्हारे घर से चले जाने पर वो बहुत परेशान हो गई थी तो अभिमन्यु की क्या हालत हुई थी. इसपर मंजरी वादा लेती है कि तेरे और अभिमन्यु के बीच अभिनव कभी नहीं आएंगे.
इसके बाद मंजरी कहती है कि कान्हा जी का नाम लेकर नए रिश्ते की शुरुआत कर और अक्षरा कहती है कि कान्हा जी का नाम लेकर झूठ कैसे बोल दूं.
वहीं, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मामा के द्वारा आरोही को गलत तरीके से टच करने पर वह डरी हुई होती है और इस बारे में अक्षरा को पता चल जाता है. जिसके बाद दोनों बहनें मिलकर मामा को सब सिखाती हैं.