Mar 13, 2024, 09:16 PM IST

इस सुपरस्टार की 33 फिल्में हुईं डिब्बाबंद, लोग समझते थे बेवड़ा, आज 124 करोड़ है नेटवर्थ

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड के एक दिग्गज और सबसे अमीर सुपरस्टार की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस एक्टर ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में टैलेंट के दम पर पहचान बनाई.

इस एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दीं लेकिन हैरानी की बात है कि उनके करियर की 33 फिल्में रिलीज ही नहीं हो पाईं लेकिन डिब्बाबंद हुईं ये फिल्म इस एक्टर को सुपरस्टार बनने से रोक नहीं पाईं.

इस एक्टर की जिंदगी में एक ऐसा भी दौर आया था जब हर कोई उन्हें शराबी समझने लगा था लेकिन असलियत कुछ और ही थी. बेवड़े होने की अफवाहों ने उनके करियर पर बुरा असर डाला था.

ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी हैं. उन्होंने 1992 से फिल्म 'बलवान' के जरिए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

सुनील शेट्टी की 'एक और फौलाद', 'दो कदम आगे', 'जाहिल' और 'अयुद्ध' जैसी 33 फिल्में रिलीज होते-होते रह गई थीं. कहते हैं कि अगर ये फिल्में रिलीज हो पातीं तो सुनील शेट्टी का करियर अगल ही लेवर पर पहुंच जाता.

सुनील शेट्टी पहले क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत कनेक्शन एक्टिंग से जुड़ा. एक्टर ने करियर के शुरुआती दौर में आर्थिक तंगी का सामना किया और परिवार को सपोर्ट करने के लिए एक के बाद एक कई फिल्में कर डालीं.

सुनील शेट्टी के पिता मुंबई के जुहू इलाके की बिल्डिंग्स में सफाई कर्मचारी का काम करते थे. बाद में एक्टर ने ये सारी बिल्डिंग्स खरीद डालीं.

आज सुनील शेट्टी करोड़ों की प्रॉपर्टीज और बिजनेस के मालिक हैं. जहां से उन्हें हर साल करोड़ों का फायदा होता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी की नेटवर्थ 124 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. वो एक्टिंग के साथ-साथ अपने जबरदस्त सक्सेसफुल बिजनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं.