Apr 19, 2024, 03:54 PM IST

Netflix में छुपा है क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का खजाना, देखकर कांप उठेगी रूह

Utkarsha Srivastava

फिल्म 'डेथ नोट' रहस्यमय डायरी दिखाई गई है. इस डायरी में किसी का नाम लिख दिया जाए तो उस शख्स की भयानक मौत हो जाती है. इस फिल्म सुपरनैचुरल एंगल के साथ क्राइम और थ्रिलर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिखाया गया है.

'वेडनेसडे' भी नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें फैंटसी वर्ल्ड दिखाया गया है. इस फिल्म में भी दिलचस्प सुपरनैचुरल एंगल भी रखा गया है.

नेटफ्लिक्स की सबसे हिट सीरीज में गिनी जाने वाली 'मनी हाइस्ट' एक सरकारी रिजर्व लूटने वाले ग्रुप की कहानी है.

'डेक्स्टर' एक अनोखे सीरियल किलर की कहानी है, जो दिन में पुलिस विभाग के लिए एक फॉरेंसिक तकनीशियन का काम करता है और अपने बचे हुए वक्त में अपराधियों को टारगेट करके उनकी हत्या करता है.

'ब्रेकिंग बैड' एक प्रोफेसर के ड्रग लॉर्ड बनने की कहानी है. ये सीरीज अपने हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड से ऑडिएंस के सीटे से चिपकाए रखती है.

'नारकोस' कोलंबिया के कुख्यात और ताकतवर ड्रग गैंग की सच्ची कहानी  है. गैंगस्टर ड्रामा सीरीज में अंडरवर्ल्ड की दुनिया दिखाई गई है.

'ओजार्क' एक अमेरिकी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमें फाइनेंशियल एडवाइजर की कहानी दिखाई गई है, जो अपराधियों का ब्लैक मनी व्हाइट में बदलने की कला जानता है.

'बेटर कॉल सॉल' सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' का प्रीक्वल मानी जाती है. ये जिमी मैकगिल के किरदार पर फोकस है. इसमें दिखाया गया है कि जिमी मैकगिल एक साधारण वकील से किस तरह अपनी पहचान बदल लेता है और उसकी जिंदगी पटल जाती है.

'सेक्रेड गेम्स' भी नेटफ्लिक्स की धमाकेदार क्राइम थ्रिलर सीरीज है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान जैसे स्टार्स से सजी इस सीरीज में क्राइम कि दिल दहला देने वाली दुनिया दिखाई गई है.

'अमेरिकन वैंडल' सच्ची घटना से प्रेरित है, सीरीज में अपराध को व्यंग्यात्मक तरीके से चित्रित किया गया है. जिसकी वजह से ये सीरीज काफी विवादों में भी रही थी.