Feb 26, 2024, 02:02 PM IST

भारत में हुई सच्ची घटनाओं पर बनी हैं ये 10 फिल्में, जानें ओटीटी पर कहां मिलेंगी

Utkarsha Srivastava

यामी गौतम ने की फिल्म 'आर्टिकल 370' कश्मीर में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जिसे देश भर में पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म जियो सिनेमा पर जल्द रिलीज हो सकती है.

इससे पहले आई मूवी 'द केरल स्टोरी' भारत में हुई भयावह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में मासूम लड़कियों का ब्रेनवॉश करके आतंकी संगठन द्वारा की गए घिनौनी हरकतों का खुलासा किया गया है. ये मूवी अमेजॉन प्राइम पर मिलेगी.

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2016 में उरी आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म ने देश को गर्व और देशभक्ति की भावना से भर दिया था. ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.

'द केरल स्टोरी' के बाद अदा शर्मा फिल्म 'बस्तर' के जरिए असली नक्सली घटनाओं की कहानी लेकर आ रही है. इसके टीजर में अदा ने देश की एक नामी यूनिवर्सिटी पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने के शॉकिंग आरोप लगाए हैं. ये मूवी 15 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई सच्ची घटनाएं दिखाई गई हैं. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को लेकर देश में खूब बवाल हुआ था.

फिल्म 'केसरी' सारागढ़ी में हुए असली युद्ध की कहानी है, जो ब्रिटिश साम्राज्य की कायरता और भारतीय सेना की 36 सिख रेजिमेंट के 21 जाट सिखों की वीरता से भरी कुर्बानी दिखाती है. ये मूवी हॉटस्टार पर मौजूद है.

फिल्म 'केदारनाथ' में लव स्टोरी के एंगल से उत्तराखंड में आई भयानक बाढ़ त्रासदी की सच्ची घटना दिखाई गई है. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर है.

'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' भी सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें भारत के पहले सफल परमाणु परीक्षण की कहानी दिखाई गई है. ये मूवी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

'आर्टिकल 15' मूवी, बदायूं दुष्कर्म और हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें संविधान के आर्टिकल 15 की बात समझाई गई है. जिसके मुताबित देश के हर नागरिक के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान, भाषा और किसी भी अधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा.

'द अटैक ऑफ 26/11' फिल्म में नाना पाटेकर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर बनकर आतंकवादी कसाब के साथ हुई दिल दहला देने वाली पूरी और असली बातचीत सबके सामने लेकर आए थे. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर है.